जयपुर मंडीजयपुर मंडी

जयपुर मंडी 01 मार्च 2024 को मक्का, जौ, ज्वार, गेंहू, बाजरी, गुड़-चीनी, दाल-दलहन, ग्वार और ग्वारगम आदि अनाजो का ताजा भाव jaipur mandi bhav विस्तार से बतायेगे ताकि किसान भाइयो को सरल भाषा में स्टिक जानकारी प्राप्त हो सके. हम हमारी वेबसाइट aggaz.com पर रोजाना राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश आदि राज्यों की अनाज मंडियों के ताजा भाव लेकर आते है इसलिए ज्यादा से ज्यादा हम सोसल मिडिया अकाउंट से जुड़े.

जयपुर मंडी 01 मार्च 2024: aaj ka jaipur mandi bhav today

जयपुर मंडी 01 मार्च 2024 में मंडी में बोली भी अच्छी चल रही है और अनाजो की आवक भी अच्छी हो रही है. आज अनाजो में ज्यादा तेजी-मंदी नजर नही आ रही है अनाजो के भाव समान्य ही नजर आ रहे है ग्वार के भाव में थोड़ी बहुत तेजी जरुर नजर आई है. अनाजो के भाव रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से दिये गये है . अनाजो के भाव इस प्रकार रहे-

जयपुर मंडी 01 मार्च 2024 jaipur 01-03-24 :-
जयपुर मंडी गेंहू मिल डिलीवरी – 2470/2530 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी गेंहू दड़ा – 2490/2525 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी मक्का लाल – 2550/2650 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी बाजरी– 20200/2350 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी ज्वार पिली – 2900/3125 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी जौ लूज – 1700/1800 रूपये/क्विंटल

ग्वार और ग्वारगम का भाव :-
जयपुर मंडी ग्वार जयपुर लाईन – 5175/5230 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी ग्वारगम जौधपुर – 10400 रूपये/क्विंटल

गुड़ और चीनी :-
जयपुर मंडी गुड़ -3550/4000 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी चीनी – 3900/4200 रूपये/क्विंटल

दाल-दलहन :-
जयपुर मंडी मुंग मिल डिलीवरी – 8000/9000 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी मोठ – 6100/6500 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी चोला – 9000/9500 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी उड़द – 8550/9000 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी नया चना – 6100 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी चना जयपुर लाईन – 6100/6300 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी मुंग मोगर – 10000/10700 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी मुंग छिलका – 9000/10000 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी उड़द मोगर – 12000/15000 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी अरहर दाल – 13000/15000 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी चना दाल मीडियम – 6650/6750 रूपये/क्विंटल
जयपुर मंडी चना दाल बोल्ड – 7100/7200 रूपये/क्विंटल

अस्वीकरण:- किसान साथियों, हम आपके लिए रोजाना भाव की ताजा जानकारी एवं तेजी-मंदी रिपोर्ट की जानकारी आदि लेकर आते हैं. भाव बदलते रहते हैं, भाव में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए हमारी कोई जिम्मेवारी नहीं होगी. अपनी फसल का क्रय-विक्रय करते समय नजदीकी मंडी समिति से बड़ों की पुष्टि अवश्य कर लैवे. किसी प्रकार की लाभ-हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. व्यापार अपने जोखिम पर करें.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *