बाड़मेर मंडीबाड़मेर मंडी

प्रिय किसान साथियों, बाड़मेर मंडी 09 जनवरी 2024 में जीरा, मूंग, मोठ, मूंगफली, ज्वार, सरसों, चना, जौ और मतिरा-काकड़िया बीज आदि अनाजों के ताजा भाव विस्तार से जाने. हम आपको रोजाना बाड़मेर मंडी के अनाज भाव की रिपोर्ट देते हैं इसलिए, हमारी सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े रहिए और ताजा जानकारी प्राप्त कीजिए. सभी अनाजों की तेजी-मंदी रिपोर्ट देखें.

बाड़मेर मंडी 09 जनवरी 2024 : barmer mandi bhav today

नीचे अनाज भाव दिए गए हैं जो कि बाड़मेर मंडी 09 जनवरी 2024 के हैं. अनाज भावो में आज कोई ज्यादा तेजी-मंदी देखने को नहीं मिली है. अधिकांश जिंसों के भाव सामान्य नजर आ रहे हैं हालांकि, चना भाव में हल्की तेजी देखने को मिली है. अन्य सभी अनाजों के ताजा भाव निम्न्लिखित रहे हैं. अनाजों के भाव रु प्रति क्विंटल के हिसाब से दिए गए हैं. भाव इस प्रकार रहे-

aaj ka barmer anaj mandi bhav 09 january 2024 : barmer 09-01-24

बाड़मेर मंडी में ग्वार भाव – 5000/5250 रु प्रति क्विंटल
बाड़मेर मंडी में गेंहू भाव – 2250/2711 रु प्रति क्विंटल
बाड़मेर मंडी में ज्वार भाव – 3000/3525 रु प्रति क्विंटल
बाड़मेर मंडी में बाजरी भाव – 2000/2250 रु प्रति क्विंटल
बाड़मेर मंडी में जौ ढेरी भाव – 1800/1910 रु प्रति क्विंटल
बाड़मेर मंडी में सरसों भाव – 4700/5075 रु प्रति क्विंटल
बाड़मेर मंडी में मोठ भाव – 5900/6230 रु प्रति क्विंटल
बाड़मेर मंडी में मूंग भाव – 7000/7635 रु प्रति क्विंटल
बाड़मेर मंडी में चना भाव – 4971 रु प्रति क्विंटल
बाड़मेर मंडी में जीरा भाव – 25,000/32,250 रु प्रति क्विंटल
बाड़मेर मंडी में मतिरा-बीज भाव – 12,000/26,900 रु प्रति क्विंटल
बाड़मेर मंडी में काकड़िया बीज भाव – 7000/13,150 रु प्रति क्विंटल

अस्वीकरण:- मेरे प्यारे किसान साथियों, हम आपके लिए रोजाना राजस्थान की बहुत सी अनाज मंडियों के ताजा भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट आदि सभी की जानकारी हमारे वेबसाइट aggaz.com पर लेकर आते हैं ताकि आपको सरल भाषा में सटीक और ताजा जानकारी मिल सके. हमारे वेबसाइट पर बताए गए भाव की जानकारी मीडिया स्रोतों एवं अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा एकत्रित की जाती है. अपनी फसल का क्रय-विक्रय करते समय नजदीकी मंडी सेवा समिति से भाव की पुष्टि जरूर कर लेंवै. किसी प्रकार की लाभ हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेवार नहीं होगा. धन्यवाद

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *