मेड़ता मंडीमेड़ता मंडी

कृषि उपज मंडी मेड़ता सिटी 10 जुलाई 2024 के सुवा, मूंग, चना, जीरा, ग्वार, इसबगोल, तारामीरा, असालिया, कपास, रायडा आदि जिंसों के ताजा भाव आप हमारी वेबसाइट aggaz.com पर देख सकते हैं. आज मंडी में अनाजों की आवक कम देखने को मिली. बारिश की वजह से किसान अपने खेतों में काम में जुट गए हैं. बारिश की वजह से किसान मंडी में अनाज कम लाते नजर आ रहे हैं जिसके कारण, अनाजों की आवक में कमी देखने को मिली है. आज मंडी में अनाज भाव में सुस्ती नजर आई है. जीरा और ईसबगोल के भाव में गिरावट देखने को मिली है. आज मेड़ता मंडी में अनाजों के भाव में कोई तेजी का रुझान नजर नहीं आया है.

ऐसे ही अनेकों अनाज मंडियों के ताजा भाव देखने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े रहे एवं राजस्थान, मध्य-प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों की अनाज मंडियों के ताजा भाव देखे. हम आपके लिए रोजाना अनेको अनाज मंडियों के ताजा भावो कि स्टिक जानकारी सरल भाषा में लेकर आते है.

मेड़ता मंडी 10 जुलाई 2024 : Merta Mandi 10 July 2024

मेड़ता मंडी 10 जुलाई 2024 के भाव में आज मंडी में अनाजों के भाव में लगभग तेजी देखने को मिली है एवं कई अनाजों के भाव स्थिर नजर आए हैं. आज जीरा के भाव स्थिर नजर आया है. वहीं इसबगोल के भाव में 250 रूपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है. असालिया का भाव भी आज उछाल में नजर आया है. अगर मूंग के भाव की बात करें तो, मूंग का भाव भी स्थिर नजर आया है. ग्वार के भाव में आज हल्की तेजी देखने को मिली है.

आज के मेड़ता मंडी के ताजा भाव Today’s latest prices of Merta Mandi

आज मेड़ता सिटी 10 जुलाई 2024 में मूंग का भाव 6000 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 8000 रूपये प्रति क्विंटल रहा. चना 6000 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 6300 रूपये प्रति क्विंटल, सुवा 10,000 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 11,200 रूपये प्रति क्विंटल, सौफ 7000 रुपए प्रति क्विंटल रहा. जीरे का न्यूनतम भाव 18000 रूपये प्रति क्विंटल एवं उच्चतम भाव 26,500 रूपये प्रति क्विंटल रहा. ग्वार का भाव 4800 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 5070 रूपये प्रति क्विंटल रहा.

आज मेड़ता मंडी में इसबगोल का भाव देखे तो इसबगोल का भाव 11500 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 13,000 रूपये प्रति क्विंटल रहा. तारामीरा 4700 रुपए प्रति क्विंटल रहा. असालिया 8500 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 10,605 रूपये प्रति क्विंटल मंडी में बिका. कपास का भाव 6800 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 7200 रूपये प्रति क्विंटल रहा और रायडा का भाव 5325 रुपए प्रति क्विंटल रहा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *